बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों पर एक बार फिर तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोला है. गुरुवार (17 अक्टूबर) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि पता नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होश में हैं या नहीं. नीतीश कुमार को इस घटना के बारे में पता भी है या नहीं? मुझे इसकी चिंता है. मुझे लगता है कि इस घटना के बारे में मुख्यमंत्री को बताया ही नहीं गया होगा. अगर घटना के बारे में उनको बताया गया है, अगर वह होशमंद हैं तो संवेदना तो प्रकट करें. वह भी नहीं कर रहे हैं. चुप्पी साधे हुए हैं.
तेजस्वी यादव ने कहा कि जिन लोगों की जहरीली शराब पिलाकर हत्या की गई उनके परिवार के प्रति सरकार के किसी भी आदमी ने संवेदना व्यक्त नहीं की. सरकार अपनी गलती छुपाना चाहती है. झूठ बोल रही है. लीपापोती में लगी हुई है, लेकिन सच छुपेगा नहीं. 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. एक्साइज विभाग, पुलिस, सरकार सब शराब माफिया के कंट्रोल में हैं. यह सब मिलकर मौत बांट रहे हैं.
तेजस्वी बोले- हर बिहार के हर गांव में बिक रही शराब
आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पूरी तरह से फेल हो गए हैं. शराबबंदी सिर्फ कागज पर है. बिहार के हर गांव में शराब बिक रही है. घटनाओं के बाद समीक्षा होती है लेकिन उसका आउटकम क्या है? यह सरकार बताए. किसी को आज तक सजा मिली? सरकार यह बताए. नीतीश हर बार एक ही बात बोलते हैं. मर जाएंगे मिट जाएंगे, लेकिन कहीं नहीं जाएंगे. बीजेपी के साथ रहेंगे.
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश का वक्त समाप्त हो चुका है. ढलान की ओर जा चुके हैं. उनका स्वास्थ्य कुछ लोगों ने कुछ-कुछ खिला-पिला के बिगाड़ दिया है. अब वह बस मुखौटा रह गए हैं. अधिकारी जितना रटवा देता है वो उतना ही बोलते हैं. हम हर वो सोच के खिलाफ हैं जो बीजेपी के साथ है. जो देश को बांटना चाहता है.
गिरिराज सिंह पर भी साधा निशाना
गिरिराज सिंह के 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' पर हमला करते हुए तेजस्वी ने कहा कि वह केंद्रीय कपड़ा मंत्री हैं. बिहार के लोग जानते भी नहीं हैं कि वह कपड़ा मंत्री हैं. गिरिराज सिंह की कोई उपलब्धि नहीं है. बिहार में टेक्सटाइल पार्क, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज के लिए कभी वो आवाज उठाए हैं क्या? कभी नहीं. गिरिराज की 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' पर मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. गिरिराज सिंह ने दंगा-फसाद कराने की कोशिश की तो आरजेडी चुप नहीं बैठेगी.