झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. झारखंड में इंडिया गठबंधन के तहत आरजेडी को 6 सीटें मिली है. जिसके बाद पार्टी ने सभी 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. देवघर, कोडरमा, गोड्डा, चतरा, विश्रामपुर और हुसैनाबाद सीट RJD के खाते में आई है.
झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर RJD ने देवघर से सुरेश पासवान को टिकट दिया है. इसके साथ ही गोड्डा सीट से संजय प्रसाद यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. कोडरमा से पार्टी ने सुभाष यादव पर भरोसा जताया है. सुभाष यादव फ़िलहाल जेल में हैं. बताया जा रहा है कि वो जेल से ही चुनाव लड़ेंगे.
झारखंड के लिए RJD उम्मीदवारों की लिस्ट
इसके अलावा चतरा विधानसभा सीट से रश्मी प्रकाश को टिकट दिया गया है. वहीं, विश्रामपुर विधानसभा सीट से नरेश प्रसाद सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके साथ ही हुसैनाबाद विधानसभा सीट पर RJD ने संजय कुमार सिंह यादव को चुनाव मैदान में उतारा है.
सीट बंटवारे के ऐलान से पहले तेजस्वी ने क्या कहा?
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे के ऐलान से पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातची की थी. इस दौरान उन्होंने कहा, ''सीट बंटवारे के लिए बातचीत पूरी हो चुकी है. 'इंडिया' गठबंधन के सभी दल धर्मनिरपेक्षता, शांति और सद्भाव में विश्वास करते हैं. हम सभी चाहते हैं कि झारखंड आगे बढ़े और यहां के लोगों का और विकास हो.
बीजेपी आरक्षण और संविधान विरोधी- तेजस्वी यादव
इस दौरान तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, ''सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली बीजेपी ने झारखंड को बर्बाद कर दिया है. बीजेपी आरक्षण और संविधान विरोधी है. झारखंड की जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी. हमलोग मजबूती से इंडिया महागठबंधन में एक साथ हैं. झारखंड की जनता चाहती है कि हेमंत सोरेन फिर से झारखंड के सीएम बनें.''
इससे पहले आरजेडी के प्रवक्ता मनोज झा ने झारखंड में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी को 12-13 सीटों से कम स्वीकार्य नहीं है. बता दें कि पिछली बार RJD ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था.
गौरतलब है कि झारखंड में दो चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. प्रदेश में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी, इस दिन सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.