उपचुनाव खत्म होते ही कमलनाथ ने भोपाल में...', BJP ने कांग्रेस को घेरा - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

उपचुनाव खत्म होते ही कमलनाथ ने भोपाल में...', BJP ने कांग्रेस को घेरा

 

 मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कांग्रेस को घेरा है. उन्होंने प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा है. सलूजा ने सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में उपचुनावों के दौरान कमलनाथ कही नहीं दिखे लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद ही उन्होंने भोपाल में शक्ति प्रदर्शन किया.

बीजेपी नेता नरेंद्र सलूजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''खबर अंदरखाने से-मध्यप्रदेश में संपन्न दोनों उपचुनावों में कांग्रेस के स्टार प्रचारक कमलनाथ जी कही भी नज़र नहीं आये. आख़िरी समय में उन्होंने इन क्षेत्रों में अपनी प्रस्तावित सभाएं और दौरे भी निरस्त कर दिये थे. तब मीडिया द्वारा पूछे सवाल पर जीतू पटवारी ने कहा था कि उनकी तबीयत बहुत ख़राब है. चुनाव संपन्न होते ही कमलनाथ जी का आज भोपाल में शक्ति प्रदर्शन. बाक़ी ख़ुद समझा जा सकता है.''

मध्य प्रदेश में दो सीटों पर 13 नवंबर को हुए उपचुनाव

बता दें कि मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों पर बुधवार (13 नवंबर) को उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. इस दौरान करीब 74 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राज्य के दो विधानसभा क्षेत्र विजयपुर और बुधनी सीट पर उपचुनाव हुए. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक विजयपुर में 75.27 प्रतिशत और बुधनी में 72.37 फीसदी मतदान हुआ. दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक औसत मतदान का प्रतिशत 73.82 रहा.

बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट थी खाली

बुधनी विधानसभा सीट पर बीजेपी की ओर से राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विधायक थे लेकिन उनके लोकसभा चुनाव में विदेशा से जीत हासिल करने के बाद ये सीट खाली हो गई थी, जिसके चलते ये उपचुनाव कराना पड़ा. वहीं, विजयपुर में कांग्रेस से विधायक रहे रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल होने की वजह से यहां उपचुनाव हुआ. 

बुधनी में बीजेपी के रमाकांत भार्गव चुनाव मैदान में उतरे तो वहीं उनका मुकाबला कांग्रेस के राजकुमार पटेल से हुआ. विजयपुर में बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर रामनिवास रावत मैदान में उतरे और उनका मुकाबला कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से हुआ. उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इस दिन दोनों सीटों के लिए उतरे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो जाएगा.

Pages