मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में महिला थाना प्रभारी पर एक व्यक्ति ने थप्पड़ जड़ दिया. इससे हड़कंप मच गया. दरअसल मामला सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत से जुड़ा है. प्रदर्शन कर रहे लोगों में से एक व्यक्ति ने महिला थाना प्रभारी को थप्पड़ मार दिया.
बीती रात टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव में एक हादसा हुआ था. सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. गुस्साए परिजन और ग्रामीण हादसे के विरोध में चक्काजाम कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने महिला थाना प्रभारी से अपनी बात बताई. गुस्से में लाल महिला थाना प्रभारी ने युवक के गाल पर तमाचा जड़ दिया.
बदले में भीड़ ने थाना प्रभारी के साथ की धक्का-मुक्की और एक व्यक्ति ने थाना प्रभारी को भी थप्पड़ लगा दिया. इस विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कांग्रेस प्रवक्ता अविनाश बुंदेला ने एक्स पर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना. उन्होंने एक्स पर लिखा अब तो प्रदेश में पुलिस भी नहीं सुरक्षित.