बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने ठाणे पश्चिम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. उसे मजदूरों की एक शिविर में छापेमारी कर पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान आरोपी अपना सही पहचान नहीं बता रहा है. वह अपने की नाम बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. इस बीच सूत्रों के मुताबिक पुलिस को शक है कि आरोपी अवैध बांग्लादेशी भी हो सकता है.
बार-बार नाम बदलकर पुलिस को कर रहा गुमराह
आरोपी लगातार अपना नाम बदल रहा है. सूत्रों के मुताबिक थोड़ी देर पहले उसने पुलिस को बताया कि उसका नाम मोहम्मद सज्जाद है और यही उसका असली नाम है. पुलिस को शक है कि आरोपी बांग्लादेश से सिलीगुड़ी के रास्ते मुंबई आया. आरोपी के पास से ना कोई आधार कार्ड मिला है और ना ही कोई ऐसा डॉक्यूमेंट जिससे उसके नाम या फिर उसके पते को वेरीफाई किया जा सके. इससे पहले आरोपी विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर चुका है.
कैसे पकड़ा गया आरोपी
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया. इसके बाद उसने अपना फोन ऑन किया और एक कॉल किया. बात हो जाने के बाद उसने फिर से अपना फोन बंद कर लिया. मार्केट या रास्ते में इसे कहीं भी सीसीटीवी दिखता था तो आरोपी अपना चेहरा छिपा लेता था, लेकिन पुलिस ने इसके फोन को ट्रेस किया. जहां-जहां आरोपी की मौजूदगी दिखी वहां-वहां एक्टिव मोबाइल नंबर के आंकड़े जुटाए गए.
आरोपी पहले मुंबई के एक पब में काम करता था. पहले यह बताया गया कि वह पश्चिम बंगाल के नदिया का रहने वाला है. उसे आज थोड़ी देर में कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा, जहां आरोपी का रिमांड मांगा जाएगा. पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र के ठाणे के हीरानंदानी इलाके से गिरफ्तार किया गया. उसने कहा कि वह सैफ के घर चोरी करने के लिए गया था.