महाकुंभ पहुंचे राकेश टिकैत इस बात से हुए परेशान, कहा- यहीं छोड़ कर चले जाइए इसको... - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

महाकुंभ पहुंचे राकेश टिकैत इस बात से हुए परेशान, कहा- यहीं छोड़ कर चले जाइए इसको...

 

उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन जारी है. इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पहुंचे. टिकैत, महाकुंभ के दौरे पर चार दिन के लिए हैं. इस दौरान वह लोगों के गुटखा खाने से परेशान दिखे. राकेश टिकैत ने इस बात पर भी चिंता जताई है कि गुटखे का प्रयोग बहुत हो रहा है लोगों को गुटके वाली बुराई को महाकुम्भ से छोड़कर जानी चाहिए.

महाकुंभ में पत्रकारों से बात करते हुए टिकैत ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में किसी भी मसले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. महाकुंभ में कल किसानों की एक महापंचायत भी होने वाली है जिसमें किसानों की मसले पर कुछ फैसले लिए जाएंगे. टिकैत ने किसान नेता डल्लेवाल की तबीयत को लेकर भी चिंता जाताई है और उनके आंदोलन का समर्थन किया. 

कड़ाके की ठंड के बीच श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी
बता दें कड़ाके की ठंड के बावजूद जोश और उत्साह से लबरेज श्रद्धालुओं ने महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई. ‘हर हर महादेव’, ‘जय श्री राम’ और ‘जय गंगा मैया’ के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालुओं ने संगम पर स्नान किया. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के निवासी 62 वर्षीय निबर चौधरी ने कहा, 'मैंने पहली बार संगम में डुबकी लगाई है. डुबकी लगाने के बाद वास्तव में एक दम तरोताजा महसूस हुआ.' चौधरी के साथ आए शिवराम वर्मा ने कहा कि उनका अनुभव अच्छा रहा और यहां प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की है. पहली बार यहां आईं लखनऊ निवासी नैंसी भी यहां की व्यवस्था को देखकर संतुष्ट नजर आईं. उन्होंने कहा, 'महाकुम्भ में अब तक मेरा अनुभव अच्छा रहा है.' कोई स्नान पर्व नहीं रहने के बावजूद देश और विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुम्भ में शामिल होने के लिए संगम के पास एकत्रित होकर स्नान कर रहे हैं.

Pages