आज महाकुंभ जाएंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

आज महाकुंभ जाएंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, संगम में लगाएंगे आस्था की डुबकी

 

अखिलेश यादव आज महाकुंभ जाएंगे और संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. सपा अध्यक्ष का 23 जनवरी को ही महाकुंभ जाने का प्लान था लेकिन किसी कारणवश इसे टाल दिया गया. जिसके बाद अब एक बार फिर से अखिलेश यादव के संगम नगरी जाने का प्लान है. माना जा रहा है कि सपा की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है, हालांकि अभी तक मेला प्रशासन को उनके जाने का शेड्यूल नहीं भेजा गया है. 

कई दिनों से उनके संगम स्नान को लेकर चर्चा थी लेकिन अब सूत्रों की माने तो रविवार को सपा प्रमुख प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने जाएंगे. हालांकि उनके साथ कौन कौन स्नान करने जाएंगे इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इससे पहले मकर संक्रांति पर उन्होंने हरिद्वार में गंगा नदी में स्नान किया था. जिसके बाद उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि वह पूरे परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान करने जायेंगे.

Pages