अरविंद केजरीवाल ने देशवासियों को दी बधाई, कहा- 'रिपब्लिक डे हमें...' - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

अरविंद केजरीवाल ने देशवासियों को दी बधाई, कहा- 'रिपब्लिक डे हमें...'

 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने रिपब्लिक डे की दिल्ली और देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. 

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "आज का दिन (26 जनवरी) हमें संविधान, लोकतंत्र और हमारे राष्ट्र की एकता की ताकत फील कराता है. आइए, मिलकर देश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने का संकल्प लें."

मतदाताओं से की 5 फरवरी को वोटिंग की अपील

दिल्ली के उपराज्यपाल ने विनय कुमार सक्सेना ने भी लोगों को रिपब्लिक डे की बधाई दी है. इस मौके पर उन्होंने कहा, "हमें यह याद रखना होगा कि हम सिर्फ सरकार ही नहीं चुनेंगे, बल्कि एक ऐसी व्यवस्था चुनेंगे जो अगले पांच साल तक हमारे जीवन के हर पहलू को प्रभावित करेगी."

उन्होंने कहा,"हम यह तय करेंगे कि अगले पांच साल में हमारे शहर की स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था और परिवहन व्यवस्था कैसी होगी. सड़कें कैसे साफ होंगी और पानी और रोजगार की उपलब्धता कैसी होगी? हमारी राय तय करेगी कि दिल्ली में वायु प्रदूषण यमुना को साफ करने और कमजोर वर्गों सहित दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण की दिशा में अगली सरकार का क्या कदम होगा?"

एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि हमने पिछले कुछ सालों में यह देखा है कि सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से वैश्विक स्तर पर चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश की गई है. नागरिक और मतदाता के रूप में बिना किसी बाहरी दबाव या प्रभाव के सही और गलत की पहचान करना हमारा सचेत और निरंतर प्रयास होना चाहिए. 

 'मतदान वोटर्स की सबकी बड़ी जिम्मेदारी'

विनय सक्सेना के मुताबिक, "लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है. हमारा संविधान हर व्यक्ति को वोट देने का अधिकार देता है और इसका प्रयोग लोकतंत्र के प्रति हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. अक्सर वोटिंग के दिन ऐसा देखने को मिलता है. लोग या तो टहलने निकल जाते हैं या अपने घरों से बाहर नहीं निकलते हैं. हमें याद रखना चाहिए कि मतदान का दिन छुट्टी का दिन नहीं बल्कि कर्तव्य का दिन है. दिल्ली के मतदाता 5 फरवरी को अपना वोट देकर तय करेंगे कि अगले पांच साल हमारे बच्चों, हमारे समाज और हम दिल्लीवासियों के लिए कैसे होंगे?

Pages