मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला है. सर्द हवाओं के कारण ठंड की वापसी हो गई है. 9 जिलों में पारा लुढ़कने से सर्दी बढ़ गई. हालांकि शेष जिलों में अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री तक पहुंच गया है. टीकमगढ़ और उमरिया सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले जिले रहे. दोनों जिलों में 9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
पूर्वी मध्य प्रदेश का नया गांव भी ठंड से कांप गया. यहां का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मंडला में भी पारा लुढ़ककर 9.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. खजुराहो में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पश्चिम मध्य प्रदेश के जिले भी ठंड से प्रभावित रहे.
मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज
राजगढ़ में 10.2 डिग्री, ग्वालियर में 10 और पंचमढी में 11.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा शेष सभी जिलों में 15 से 17 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया है. हालांकि कई जिलों के तापमान में उछाल देखा गया. रतलाम मध्य प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस को पोर कर गया. धूप में तेजी आने से लोगों को गर्मी का एहसास हुआ.
इन जिलों के तापमान में होने लगी वृद्धि
बैतूल, नर्मदापुरम, खंडवा, उज्जैन, सिवनी मालवा, मंडला, सागर, सतना, उमरिया, दमोह का मौसम गर्म रहा. सीधी, रीवा, नया गांव, नरसिंहपुर, खजुराहो, जबलपुर, शिवपुरी, रायसेन, ग्वालियर, इंदौर, भोपाल में तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव आया है. बता दें कि अधिकतर जिलों में लोगों को ठंड से राहत मिली है, वहीं, दूसरी तरफ 9 जिलों में एक बार फिर ठंड की वापसी हुई है. इन दिनों उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.