शब-ए-बारात पर श्रीनगर की जामिया मस्जिद लगातार छठे साल भी बंद, भड़के उमर अब्दुल्ला, - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

शब-ए-बारात पर श्रीनगर की जामिया मस्जिद लगातार छठे साल भी बंद, भड़के उमर अब्दुल्ला,

 



जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर की ऐतिहासिक जामिया मस्जिद को शब-ए-बारात के मौके पर सील किए जाने के फैसले पर नाराजगी जताई है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह निर्णय सुरक्षा एजेंसियों की जनता पर भरोसे की कमी को दिखाता है.



उमर अब्दुल्ला ने कहा, "इतिहासिक जामिया मस्जिद को इस्लामिक कैलेंडर की सबसे पवित्र रातों में से एक, शब-ए-बारात के अवसर पर सील करना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. यह फैसला दिखाता है कि प्रशासन को कानून व्यवस्था और जनता पर भरोसा नहीं है कि बिना कठोर कदम उठाए शांति बनी रहेगी. श्रीनगर के लोग इससे बेहतर के हकदार हैं."

'मीरवाइज उमर फारूक को किया नजरबंद'
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जामिया मस्जिद के अंजुमन औकाफ (प्रबंधन) ने बताया कि गुरुवार (13 फरवरी) दोपहर को पुलिस ने नमाजियों से परिसर खाली करने को कहा और गेट बंद कर दिए. प्रबंधन ने बताया कि पुलिस ने उन्हें बताया कि शब-ए-बारात की रात की नमाज की इजाजत नहीं दी जाएगी. पुलिस ने पारंपरिक रूप से मस्जिद में रात्रि की नमाज का नेतृत्व करने वाले मीरवाइज उमर फारूक को भी गुरुवार को सुबह नजरबंद कर दिया.

ये मौलिक धार्मिक अधिकारों का उल्लंघन- अंजुमन औकाफ
नमाज की इजाजत नहीं देने पर अंजुमन औकाफ ने इसे दमनकारी बताया है. उन्होंने कहा, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हर बार जब कोई महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर आता है, तो बड़ी संख्या में लोग जामिया मस्जिद जाते हैं और उन्हें यह देखकर निराशा होती है कि मस्जिद को जबरन बंद कर दिया गया है और मीरवाइज उमर फारूक को उनकी धार्मिक जिम्मेदारियों को पूरा करने से रोक दिया गया है. इस तरह के बार-बार रोक लगाना न केवल लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं बल्कि उनके मौलिक धार्मिक अधिकारों का भी उल्लंघन करते हैं."

बता दें कि यह लगातार छठा साल है, जब पुलिस ने जामिया मस्जिद में शब-ए-बारात की नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी है. साल 2019 से इस ऐतिहासिक मस्जिद में शब-ए-बारात की नमाज पर रोक लगी हुई है. हर साल यहां बड़ी संख्या में लोग इस अवसर पर नमाज अदा करने के लिए आते थे, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देकर प्रशासन इस पर प्रतिबंध लगाए हुए हैं.


Pages