मध्य प्रदेश के विधायक विक्रांत भूरिया का कांग्रेस में बढ़ा कद, पार्टी ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

मध्य प्रदेश के विधायक विक्रांत भूरिया का कांग्रेस में बढ़ा कद, पार्टी ने दी ये बड़ी जिम्मेदारी

 



मध्य प्रदेश के झाबुआ से कांग्रेस विधायक डॉ. विक्रांत भूरिया का कांग्रेस में कद बढ़ गया है. पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है. विक्रांत भूरिया को पार्टी ने ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस का चेयरमैन बनाया है.


कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी किए गए लेटर के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर विक्रांत भूरिया की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की है. उन्हें शिवाजी राव मोघे की जगय ये जिम्मेदारी सौंपी गई है.

आदिवासी सीटों पर कांग्रेस का फोकस
हालांकि इस पूरी राजनीतिक नियुक्ति को लेकर यह भी चर्चा है कि कांग्रेस मध्य प्रदेश की उन विधानसभा सीटों पर फोकस करना चाहती है जो आदिवासी बाहुल्य है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, बैतूल, खरगोन, मंडला, रतलाम, खंडवा, धार, शहडोल, सीधी लोकसभा सीटों पर बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग हार जीत का फैसला करते हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की कितनी बड़ी संख्या में विधानसभा सीटों पर भी आदिवासी समुदाय हार जीत का फैसला करता है. इसी के चलते सोची समझी राजनीति के तहत यह मनोनयन माना जा रहा है.

Pages