नगर निगम जबलपुर में ठेकेदारों का विरोध, सभी ठेकेदार धरना पर बैठे, पूरे निगम में है कमीशनखोर अधिकारी
जबलपुर। नगर निगम जबलपुर में ठेकेदारों के बकाया भुगतान को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ठेकेदारों का आरोप है कि पिछले तीन महीनों से उन्हें भुगतान नहीं किया गया है, जिससे वे गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। इसको लेकर 11 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे से नगर निगम परिसर में ठेकेदारों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है
कमीशनखोरी से ठप पड़े विकास कार्य
ठेकेदारों का कहना है कि नगर निगम जबलपुर में कमीशनखोरी इस कदर बढ़ गई है कि अब काम करना असंभव हो गया है। भुगतान के लिए हर स्तर पर कमीशन मांगा जा रहा है, जिससे ईमानदार ठेकेदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। नगर निगम अधिकारी ठेकेदारों का पैसा रोककर अपने फायदे के लिए दबाव बना रहे हैं, जिससे कई विकास कार्य अधूरे पड़े हैं।
आश्वासन के बावजूद भुगतान नहीं
ठेकेदारों ने बताया कि अक्टूबर माह में दीपावली पर्व के दौरान उन्हें मात्र 25 प्रतिशत भुगतान किया गया था, जो बिल्कुल भी पर्याप्त नहीं था। इसके बाद निगम प्रशासन ने जल्द ही पूरा भुगतान करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
इस संबंध में ठेकेदारों ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र भुगतान की मांग की है। इसकी प्रतिलिपि संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और थाना प्रभारी को भी भेजी गई है।
ठेकेदारों की चेतावनी
यदि शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो ठेकेदार उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी है कि भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी के चलते नगर निगम की साख दांव पर लगी है। यदि जल्द ही हालात नहीं सुधरे तो जबलपुर के विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो सकते हैं।
इन ठेकेदारों ने किया विरोध
धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से संतोष यादव, हीरा यादव, पी सिंह, आशीष मिस्त्री, आशीष नायर, विक्रांत नायर,दिलीप सिंह, एस के तिवारी समेत कई अन्य ठेकेदार शामिल है।
अब देखना होगा कि नगर निगम प्रशासन इस गंभीर मुद्दे पर क्या कदम उठाता है।