पहलगाम हमले पर भारत का बड़ा फैसला, पाकिस्तान के सैन्य राजनयिकों को भेजा पर्सोना नॉन ग्राटा नोट, साद अहमद वार्राच को बुलाया - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

पहलगाम हमले पर भारत का बड़ा फैसला, पाकिस्तान के सैन्य राजनयिकों को भेजा पर्सोना नॉन ग्राटा नोट, साद अहमद वार्राच को बुलाया

 

 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़े एक्शन लिए हैं. इस सिलसिले में भारत ने पाकिस्तान के राजनयिक को तलब भी किया है. भारत ने पाकिस्तान के सैन्य राजनयिकों को औपचारिक पर्सोना नॉन ग्राटा नोट सौंपा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (सीसीएस) की बैठक हुई. इस बैठक में भारत ने पांच बड़े फैसले लिए.


पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बुधवार को हमले वाली जगह गए थे. इसके बाद वे दिल्ली पहुंचे. भारत ने दिल्ली में पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक साद अहमद वार्राच को तलब किया है. भारत ने पाकिस्तान के सैन्य राजनयिकों के लिए औपचारिक पर्सोना नॉन ग्राटा नोट सौंपा. यह कदम दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच उठाया गया है.

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाया सख्त कदम -

भारत ने पाक के खिलाफ पांच कड़े फैसले लिए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच स्थित अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट को बंद कर दिया जाएगा. इससे दोनों देशों के बीच सीमित आवाजाही भी रुकने वाली है. भारत पाकिस्तान में स्थित अपना दूतावास बंद करने वाला है. इससे कूटनीतिक रिश्ते में बड़ा बदला हो सकता है.

इंडस वॉटर ट्रीटी पर लगी रोक -

भारत ने इंडस वॉटर ट्रीटी (जल संधि) को रोक दिया है. इसका बड़ा असर पाकिस्तान पर होगा. भारत-पाकिस्तान के बीच यह जल संधि 62 साल पहले हुई थी. पाकिस्तान को इस संधि की वजह से काफी पानी मिलता है, लेकिन अब उसकी दिक्कत बढ़ जाएगी.

पाकिस्तान को सता रहा सर्जिकल स्ट्राइक का डर -

भारत के एक्शन की वजह से पाकिस्तान में खौफ है. भारतीय सेना ने पीओके में आतंकवादियों के 42 कैंप की पहचान कर ली है. सेना जरूरत के हिसाब से यहां तबाही मचा सकती है. आतंकियों के कैंप अलग-अलग जगह पर हैं. नॉर्थ पीर पंजाल में 10 तो साउथ में 32 कैंप, हो सकते हैं. यहां कुल 130 आतंकी हो सकते हैं. अब पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक का डर सता रहा है

Pages