जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए पर्यटकों को निशाना बनाया है. इस आतंकी हमले में 2 पर्यटकों की मौत हो गई है जबकि 10 लोग जख्मी हुए हैं. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम में आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है.
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना की निंदा करते हुए लिखा, ''मैं यकीन से परे सदमे में हूं. हमारे पर्यटकों पर यह हमला एक घिनौना कृत्य है. इस हमले के अपराधी घृणा के पात्र हैं. निंदा के लिए जितने शब्द भी पर्याप्त हों, कम हैं. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. मैंने अपनी सहकर्मी सकीना इटू (sakina itoo) से बात की है और वह घायलों के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए अस्पताल पहुंच गई हैं. मैं तुरंत श्रीनगर वापस आ जाऊंगा.''
मृतकों की संख्या को लेकर क्या बोले उमर अब्दुल्ला?
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, ''मृतकों की संख्या का अभी पता लगाया जा रहा है, इसलिए मैं उन डिटेल्स में नहीं जाना चाहता. स्थिति स्पष्ट होने पर उन्हें आधिकारिक रूप से सूचित किया जाएगा. कहने की जरूरत नहीं है कि यह हमला हाल के वर्षों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं बड़ा है.''
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना की निंदा करते हुए लिखा, ''मैं यकीन से परे सदमे में हूं. हमारे पर्यटकों पर यह हमला एक घिनौना कृत्य है. इस हमले के अपराधी घृणा के पात्र हैं. निंदा के लिए जितने शब्द भी पर्याप्त हों, कम हैं. मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. मैंने अपनी सहकर्मी सकीना इटू से बात की है और वह घायलों के लिए व्यवस्थाओं की देखरेख करने के लिए अस्पताल पहुंच गई हैं. मैं तुरंत श्रीनगर वापस आ जाऊंगा.''
मृतकों की संख्या को लेकर क्या बोले उमर अब्दुल्ला?
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक दूसरे पोस्ट में लिखा, ''मृतकों की संख्या का अभी पता लगाया जा रहा है, इसलिए मैं उन डिटेल्स में नहीं जाना चाहता. स्थिति स्पष्ट होने पर उन्हें आधिकारिक रूप से सूचित किया जाएगा. कहने की जरूरत नहीं है कि यह हमला हाल के वर्षों में नागरिकों पर किए गए किसी भी हमले से कहीं बड़ा है.''
हमले के पीछे दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कहा, "मैं पहलगाम में पर्यटकों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की है. सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीमें इलाके में पहुंच गई हैं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है."
बहरहाल आतंकी हमले में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल के लिए डीजीपी और आईजी रवाना हो गए हैं. वहां पर मौजूद पर्यटकों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है. वहीं, इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है..