वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची RJD, तेजस्वी यादव बोले- बिल को कूड़ेदान में फेंक देंगे - AWAM AUR KHABAR

BREAKING

वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची RJD, तेजस्वी यादव बोले- बिल को कूड़ेदान में फेंक देंगे

 




पटना में तेजस्वी यादव ने वक्फ बोर्ड बिल मुद्दे पर प्रेस वार्ता की, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनी तो इस बिल को कचड़े के डब्बे में फेंक देंगे. वक्फ की लड़ाई सदन, सड़क और न्यायालय तक जाएगी. आरजेडी ने लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बोर्ड को लेकर कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने जिस तरह आरक्षण की लड़ाई के लिए सड़क से सदन तक आवाज उठाई कोर्ट तक गए, उसी तरह वक्फ बोर्ड को लेकर मुसलमान के साथ जो अन्याय हो रहा है, इसे लेकर आज शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीम कोर्ट गई है.


'हमारे सांसदों ने इस विधेयक के अगेंस्ट में वोट किया'

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे सांसदों ने इस विधेयक के अगेंस्ट में वोट किया. हम लोगों का मानना है यह असंवैधानिक बिल है. आर्टिकल 26 जो हमारे संविधान में है, उसका यह उल्लंघन करता है. ध्रुवीकरण की राजनीति बीजेपी के लोग कर रहे हैं. ये लोग देश को बांटना चाहते हैं, जो असल मुद्दे हैं महंगाई का, पलायन का, देश की आर्थिक स्थिति का उससे भटका रहे हैं. यह लोग इस मुद्दे से भटकाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं.



उन्होंने कहा, आरएसएस बीजेपी के लोग संविधान विरोधी इसलिए हैं. लगातार यह लोग संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं. यह लोग पूरे देश में नागपुरिया कानून को लागू करना चाहते हैं. हम लोग संविधान और धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं. वहीं सीएम नीतीश पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में है. उन पर हम कोई टिका टिप्पणी नहीं करेंगे. उनकी स्थिति को देखकर हमें चिंता हो रही है, लेकिन इस बिल में जो भी पार्टी समर्थन में थी जो अपने आप को सेकुलर पार्टियां कहतीं थी या सेकुलर नेता कहते हैं, उनका पर्दाफाश हो गया है.

ये राजनीति करते हैं! ऐसे लोग देश की जनता, एकता और विचारधारा के लिए राजनीति नहीं करते. अब कोई कितना भी आकर जस्टिफाई करे कि नरेंद्र मोदी और भाजपा के लोग मुसलमान का भला चाहते हैं और यह बिल मुसलमान के पक्ष में है कोई भी इससे नहीं मानेगा. जिस तरह से आरक्षण की लड़ाई पिछड़ा और अति पिछड़ा दलित आदिवासियों का 65% बढ़ाया था, जिसे बीजेपी ने आकर रुकवाया और आज मामला कोर्ट में है. हम लोग आरक्षण की लड़ाई के लिए सड़क से सदन तक आवाज उठाए और आज कोर्ट में है. वहीं आज जो वक्फ बोर्ड को लेकर मुसलमान के साथ जो अन्याय हो रहा है, इसको लेकर के आज राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीम कोर्ट गई है.

तेजस्वी यादव ने कहा, "दिन रात जो लोग मुसलमान को गाली देते हैं. खुलेआम टीवी पर गाली देते हैं. संसद में मुस्लिम सांसदों को मुल्ला कहते हैं, इनके सांसद कहते है गोली मारो, प्रधानमंत्री कहते हैं इन्हें कपड़ों से पहचानों, मंगल मूत्र छीन लेंगे. बिहार में बचौल कहते हैं मुस्लिम के वोटिंग पावर छीन लेना चाहिए और यह लोग ढोंग करते हैं मुसलमान भाइयों के ही हितैषी होने का. जनता जानती है कि असल मुद्दों से ध्यान भटकने के लिए यह बिल लाया गया है"

खामियाजा एनडीए के लोगों को झेलना पड़ेगा- तेजस्वी

आरजेडी नेता ने ये भी साफ कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो हम इसे किसी भी कीमत पर बिहार में लागू नहीं होने देंगे. मैं दलित भाइयों से हिंदू भाइयों से कहना चाहता हूं कि यह आरएसएस और भाजपाई पिछड़ा को आर्थिक रूप से मुख्य धारा से दूर करने का प्रोजेक्ट चला रहे हैं. अभी तो मुसलमान निशाने पर है, लेकिन असली निशाना दलित पिछड़ा महादलित आदिवासी हैं, जो हमारे पिछड़े हिंदू हैं. जो दलित हिंदू हैं आदिवासी हिंदू हैं. वह मुख्य धारा में ना आए उनको रोकने के लिए साजिश की जा रही है. वक्फ बोर्ड को लेकर हमारी पार्टी का और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव की सपष्ट सोच है कि इसका खामियाजा एनडीए के लोगों को झेलना पड़ेगा.

Pages